तीन शहीद सैनिकों को सेना ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2016

श्रीनगर। कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर ‘‘पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई’’ में मारे गए तीन जवानों को सेना ने आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इनमें से एक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सेना ने अपने सैनिकों मनोज कुमार कुश्वाह, प्रभु सिंह और शशांक कुमार सिंह को आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई में तीनों कल शहीद हो गए थे।’’

 

उन्होंने कहा कि चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु और सभी रैंक के अधिकारियों ने यहां बादामीबाग कैंट इलाके में पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘20 से 30 वर्ष आयु वर्ग के तीनों नए सैनिकों को अपने सहकर्मियों ने उनकी प्रतिबद्धता और ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए याद किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल, राजस्थान में जोधपुर के रहने वाले प्रभु सिंह आज 25 वर्ष के हो गए होते। उनके परिवार में पत्नी हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले मनोज कुमार के परिवार में पत्नी और दो छोटे बेटे हैं, जबकि शशांक कुमार सिंह के परिवार में माता-पिता हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि सभी के पार्थिव शरीर उनके घरों को भेजे गए हैं तथा अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस दुख की घड़ी में सेना अपने बहादुर जवानों के परिवारों के साथ है और भविष्य में उनके कल्याण के प्रति समर्पित है।’’

 

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान