सेना ने लांच किया ऑपरेशन नमस्ते, आर्मी चीफ बोले- पराक्रम में भी हम विजयी निकले हैं, नमस्ते में भी हम विजयी होंगे

By अभिनय आकाश | Mar 27, 2020

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह ये आंकड़ा बढ़कर 700 पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अबतक 17 लोग अपनी जान कोरोना वायरस की वजह से गंवा चुके हैं, जबकि 66 लोग ठीक हो चुके हैं।  कोरोना वायरस को हराने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन नमस्ते की शुरुआत की है। इस बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर सेना की तैयारियों को लेकर कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। सेना की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए यह देश हुआ लॉकडाउन, 21 दिन तक सेना करेंगे निगरानी

देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सेना ने कुल आठ क्वारंटाइन केंद्रों को स्थापित किया है। साउर्थन कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉर्थन कमांड, साउथ वेस्टर्न कमांड और दिल्ली मुख्यालय में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर बनाया है और शुक्रवार को नंबर जारी कर दिया गया।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America