सेना के जवान का लातूर में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2020

लातूर (महाराष्ट्र)। पुणे के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले सेना के 22 वर्षीय जवान का मंगलवार को लातूर के निलंगा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना के नेता सरनाइक के घर पर ईडी की छापेमारी, विधायक बोले- चुप नहीं रहूंगा,फांसी पर भी लटका दो 

अधिकारियों ने बताया कि 19 वर्ष की आयु में सेना में शामिल हुए जवान अर्जुन धूमल जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और करीब दो साल पहले ड्यूटी के दौरान बर्फ में फंस जाने के बाद से उनकी तबियत खराब थी।

इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार को बताया अप्राकृतिक गठबंधन

 

उन्होंने बताया कि धूमल चार महीने पहले ड्यूटी पर लौटे थे, लेकिन उनकी हालत फिर से खराब हो गई और उन्होंने सोमवार को पुणे में सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। देशभक्ति के नारों के बीच धूमल का नेलवाड गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील