अरपिंदर सिंह ने त्रिकूद फाइनल के लिये क्वालीफाई किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2018

गोल्ड कोस्ट। भारत के अरपिंदर सिंह ने क्वालीफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रहकर राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की त्रिकूद स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रमंडल खेल 2014 के कांस्य पदक विजेता अरपिंदर ने 16–39 मीटर की कूद लगाई। राष्ट्रीय रिकार्डधारी अरपिंदर का सर्वश्रेष्ठ निजी रिकार्ड 17–17 मीटर का है। वह अपने ग्रुप में डोमिनिका के योर्डानिस गार्सिया से पीछे रहे जिन्होंने 16–75 मीटर का आंकड़ा छुआ। भारत के एवी राकेश बाबू ने 15–98 मीटर के प्रयास के साथ क्वालीफाई कर लिया। दोनों 14 अप्रैल को फाइनल में नजर आयेंगे। 

अरपिंदर ने कहा, ‘‘मेरे नये रोमानियाई कोच बेडरोस बेडरोसियन ने पिछले साल काफी मदद की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर में बहुत खराब था तो मैने त्रिकूद चुनी। मेरा चचेरा भाई अंदीप यहां रहता है जो मेरी हौसलाअफजाई के लिये यहां आया था।’’

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की चाकू मारकर हत्या, हरियाणा के दो भाई गिरफ्तार

मुझसे माफी मांगी जानी चाहिए, पाकिस्तानी सेना के बयान पर इमरान ने किया पलटवार

Apple Let Loose Event में लॉन्च हुआ IPad Pro, कई दमदार फीचर्स से है लैस

Israel Attack On Rafah: इजरायल ने राफा में आसमान से ऐसा क्या गिराया, घबराए कई देश