अमृतसरी खाने के शौकीन थे जेटली, शिअद के साथ गठबंधन में किया था सेतु का काम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2019

अमृतसर। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का पंजाब के अमृतसर शहर के लिए अटूट प्रेम था और वह अमृतसरी लजीज खाने के भी बहुत शौकीन थे। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया कि जेटली अमृतसरी ‘स्ट्रीट फूड’ के बहुत शौकीन थे और वह अमृतसरी संस्कृति को भी पसंद करते थे। भाजपा के स्थानीय नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने कहा कि जेटली ने पंजाब में शिअद-भाजपा के बीच ऐतिहासिक गठबंधन के लिए एक सेतु का काम किया। 

इसे भी पढ़ें: बहरीन में भावुक हुए PM मोदी, बोले- आज मेरा दोस्त अरुण चला गया

भाजपा नेता ने कहा कि वह अमृतसरी स्ट्रीट फूड और संस्कृति से प्यार करते थे और उन्हें शहर में खाने पीने के सभी ठिकानों की जानकारी थी। शहर के लिए उनका प्यार अतुलनीय था क्योंकि अमृतसर उनका ननिहाल भी था। उन्होंने कहा कि जेटली हमेशा कहा करते थे कि हिंदू-सिख एकता पंजाब में सर्वोपरि है। स्थानीय निवासी गुनबीर सिंह ने कहा कि जेटली केसर दा ढाबा, कुलचा लैंड और ज्ञानी चाय में भोजन का आनंद लेते थे, जहां वह निवासियों के साथ पंजाबी में बातचीत करते थे। वह कई बार यहां खालसा कॉलेज गये और छात्रों से बात करना पसंद करते थे।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान