Arunachal Pradesh सरकार ने दो कृषि विकास अधिकारियों को बर्खास्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2023

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) का प्रश्नपत्र लीक मामले में राज्य सरकार ने ‘ग्रुप ए’ के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) के पद पर तैनात थे और अभी ईटानगर के समीप जुली जिला कारागार में बंद हैं। राज्य कृषि आयुक्त बिदोल तायेंग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, राज्य के अपर सुबनसिरी और अन्जॉ जिले के हवाई में तैनात क्रमश: एडीओ देकनी रोमिन और यिमार रकशप को सरकार ने एपीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के संबंध में बर्खास्त कर दिया है।

विशेष जांच शाखा (एसआईसी) ने प्रश्नपत्र लीक मामले के सिलसिले में दो पूर्व एडीओ को गिरफ्तार किया था तथा उन्हें 48 घंटे से अधिक की पुलिस हिरासत में भेजा था। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने 10 मार्च को विधानसभा में कहा था कि 2017 के बाद से एपीपीएससी ने 11 परीक्षाएं कराई, जिसमें कदाचार के आरोपों पर 42 सरकारी अधिकारियों समेत कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया। राज्य सरकार की सिफारिश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गत वर्ष 27 अक्टूबर को इसकी जांच संभाली थी। पहले इस मामले की जांच कैपिटल पुलिस ने की थी और बाद में इसे राज्य पुलिस की विशेष जांच शाखा को सौंप दिया गया था।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा