Arunachal Pradesh ने गणतंत्र दिवस परेड में अपनी पर्यटन क्षमता का प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2023

नयी दिल्ली। उगते सूरज की भूमि कहलानेवाले अरुणाचल प्रदेश ने बृहस्पतिवार को यहां गणतंत्र दिवस परेड में अपनी पर्यटन क्षमता का प्रदर्शन किया। कर्तव्य पथ पर निकाली गई राज्य की झांकी में रोमांचकारी, खेल, पारिस्थितिकी, संस्कृति, धर्म, इतिहास और पुरातत्व के क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया। अरुणाचल प्रदेश रणनीतिक रूप से भारत के पूर्वी भाग में स्थित है, जो भूटान, चीन और म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है।

इसे भी पढ़ें: Republic Day: उत्तराखंड की झांकी में वन्यजीवन, धार्मिक स्थलों को दर्शाया गया

झांकी के आगे वाले हिस्से में ऑर्किड से सजे हरे-भरे परिदृश्य के बीच डोनी पोलो हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार और राज्य पक्षी हॉर्नबिल को दर्शाया गया था। इसके आगे के हिस्से में शापांग यावंग मनु पोई (एक नृत्य महोत्सव) और 1962 के युद्ध स्मारक को चित्रित किया गया था। झांकी के साथ पारंपरिक परिधानों में राज्य की प्रमुख जनजातियों के लोग भी थे।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज