अरविंद केजरीवाल ने की PM मोदी से अपील, देश के हर नागरिक को मुफ्त में लगे कोरोना वैक्सीन

By अभिनय आकाश | Jan 09, 2021

केंद्र सरकार ने कोरोना की दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी है। वैक्सीन को लेकर देश भर में राजनीति भी जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से देश के हर नाहरिक को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने की अपील की। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि करोना सदी की सबसे बड़ी महामारी है। अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद ज़रूरी है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि करोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ़्त लगवायी जाए। इस पर होने वाला खर्च ढेरों भारतीयों की जान बचाने में सहायक होगा।

इसे भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- खुफिया सूचनाएं दे रही है...

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में दिल्ली और अन्य राज्यों को कोरोना वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जाए। 

प्रमुख खबरें

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए