Delhi liquor policy case: Arvind Kejriwal को कोर्ट से झटका, 17 फरवरी को पेश होने का समन

By अंकित सिंह | Feb 07, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर कोर्ट ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को अब 17 फरवरी को पेश होना होगा। अरविंद केजरीवाल को कोर्ट जाना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल को सामान भी जारी कर दिया है। दिल्ली के शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को पांच बार नोटिस किया था। बावजूद इसके दिल्ली के मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। इसी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आज कोर्ट की ओर से अरविंद केजरीवाल को पेश होने का समय जारी कर दिया गया।


हालांकि, केजरीवाल ईडी की समन को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं। मुख्यमंत्री पिछले शुक्रवार को ईडी के पांचवें समन पर भी पूछताछ के लिए तैयार नहीं हुए जो उन्हें बुधवार को जारी किया गया था। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने पूर्व में ईडी को पत्र लिखकर समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah