अरविंद केजरीवाल ने जेठमलानी के दावे को गलत बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2017

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा है कि उन्होंने अपने खिलाफ दायर मानहानि के मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करने का वकील राम जेठमलानी को निर्देश नहीं दिया गया था। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने यह भी कहा कि उन्होंने जेठमलानी को पत्र लिखकर कहा है कि वह अपने उस दावे से इनकार करें जिसमें वरिष्ठ वकील ने दावा किया था कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल उनके मुवक्किल के निर्देश पर किया गया था।

 

सोमवार को दाखिल अपने हलफनामे में केजरीवाल ने कहा कि यह ‘समझ से परे’ था कि वह वरिष्ठ वकील को कैसे संदेश दे सकते हैं कि ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल’ किया जाए। मुख्यमंत्री ने जेटली के इस आरोप से इनकार किया कि आपत्तिजनक शब्दों वाले प्रश्नों को उनका ‘अपमान करने या उनकी खिल्ली उड़ाने के लिए तैयार किया गया था।’ केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने वकील अनुपम श्रीवास्तव को निर्देशित किया था कि वह जेठमलानी को याद दिलायें कि उन्हें ऐसा कोई दिशानिर्देश नहीं दिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील