दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे अरविंद केजरीवाल, भाजपा पर लगाए बड़े आरोप

By निधि अविनाश | Aug 29, 2022

दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र मेंसोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इस बीच आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जोरदार हंगामा होने का भी आसार है। सीबीआई रेड से लेकर आबकारी नीति को लेकर एक-दुसरे पर हमला बोला जाएगा। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है। वह किसी भी विधायक को खरीद नहीं सकी।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में 29 और चिकित्सा महाविद्यालय होंगे : के.टी. रामाराव

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने आप पार्टी के 40 विधायकों को निशाना बनाया था और पार्टी बदलने के लिए हर विधायक को 20 करोड़ का ऑफर दिया गया था। केजरीवाल ने कहा कि वह विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाएंगे और दिल्ली की जनता के सामने यह साबित करेंगे कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली ऑपरेशन कीचड़ बन गया है। भाजपा की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि ऑपरेशन लोटस छल से सत्ता हथियाने का एक तरीका है। वहीं बीजेपी ने आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने अपने राजनीतिक प्रचार के लिए विधानसभा का उपयोग किया और अपनी सरकार के शराब घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नौटंकी कर रहे है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी