कपड़ा निर्माता कंपनी Arvind Limited का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2024

नयी दिल्ली। कपड़ा विनिर्माता कंपनी अरविंद लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.32 प्रतिशत बढ़कर 104.42 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 97.3 करोड़ रुपये रहा था। अरविंद लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 2,074.51 करोड़ रुपये रही जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 1,880.76 करोड़ रुपये थी। 


कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 3.75 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश और एक रुपये प्रति शेयर का एकमुश्त विशेष लाभांश कुल मिलाकर 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर के लिए 4.75 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 352.63 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 में 413.17 करोड़ रुपये था। 

 

इसे भी पढ़ें: जाने-माने वकील Sai Deepak ने कहा- भारत के लिए आने वाले पांच साल आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ अस्थिरता वाले भी होंगे


वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 7,737.75 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 8,382.48 करोड़ रुपये थी। अरविंद लिमिटेड के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने संजय लालभाई का पद चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक से बदलकर केवल चेयरमैन करने को भी मंजूरी दे दी है। पुनीत लालभाई अब वाइस चेयरमैन एवं कार्यकारी निदेशक की बजाय केवल वाइस चेयरमैन होंगे। इसके अलावा कुलीन लालभाई का पद अब कार्यकारी निदेशक की बजाय वाइस चेयरमैन होगा।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर साधा निशाना, जमशेदपुर की जनता को PM Modi ने याद दिलाई अपनी गारंटियां

Uttar Pradesh : पांचवें चरण में पांच केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की प्रतिष्ठा दांव पर

Bibhav Kumar की गिरफ्तार के खिलाफ सड़क पर उतरकर Arvind Kejriwal का प्रदर्शन, Swati Maliwal ने कसा तंज

पाक विदेश मंत्री Ishaq Dar ने कहा- ‘भारी शुल्क’ की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध