Asha Negi Birthday: पवित्र रिश्ता से घर-घर में फेमस हुई थीं आशा नेगी, आज मना रहीं 36वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Aug 23, 2025

फेमस टीवी सीरियल्स 'पवित्र रिश्ता' से घर में अपनी पहचान बनाने वाली आशा नेगी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने कई टीवी शो और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। आशा नेगी लंबे समय से टीवी जगह में सक्रिय हैं, लेकिन इनका विवादों से दूर-दूर तक नाता नहीं रहा है। वहीं फैंस भी आशा नेगी की नजाकत, सादगी और खूबसूरती पर लट्टू रहते हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर आशा नेगी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

उत्तराखंड के देहरादून में 23 अगस्त 1989 को आशा नेगी का जन्म हुआ था। आशा नेगी ने अपनी शिक्षा देहरादून से पूरी कर ली थी और फिर ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था। वहीं साल 2009 में आशा नेगी ने मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और खिताब भी जीता था।


करियर

बता दें कि साल 2010 में आशा नेगी में टेलीविजन शो 'सपनों से भरे नैना' के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस साल 2011 में 'बड़े अच्छे लगते हैं' में भी नजर आई थीं। लेकिन आशा को असली पहचान 'पवित्र रिश्ता' में पूर्वी देशमुख का किरदार निभाकर मिली। इस शो से एक्ट्रेस घर-घर में फेमस हुई थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'अभय', 'नच बलिए', 'बारिश', 'एक मुट्ठी आसमान', 'लव का पंगा', 'ख्वाबों के परिदें' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?