अशोक चव्हाण ने मराठा आरक्षण की मांग पर उठाए गए कदमों की महाराष्ट्र सरकार से सूची मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2023

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने मराठा आरक्षण की मांग को पूरा करने की दिशा में पिछले एक महीने में महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की रविवार को सूची मांगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि दिन में नांदेड़ जिले में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।

चव्हाण ने कहा, “रविवार सुबह नांदेड़ जिले में शुभम पवार नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उनके परिवार के सदस्य अत्यधिक आक्रोशित थे और उन्होंने कुछ मदद मांगी। मैं राज्य सरकार से निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने और मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग का समाधान करने की मांग करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे की रैलियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या दस लाख से अधिक है। चव्हाण ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने के संबंध में पिछले कुछ हफ्तों में उठाए गए कदमों का खुलासा नहीं किया है।’’

जारांगे ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार को 40 दिन की समयसीमा दी है, जो मंगलवार को खत्म हो रही है। जारांगे ने रविवार को आंदोलन का दायरा बढ़ाने और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर 25 अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू करने की बात कही है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!