सचिन पायलट पर अशोक गहलोत का तीखा हमला, कहा- जानता था निकम्मा है, नाकारा है...

By अभिनय आकाश | Jul 20, 2020

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोपा। मैं जानता था कि पायलट निकम्मा है, नाकारा है कोई काम नहीं करता है। लेकिन फिर भी हम नहीं चाहते थे कि दिल्ली में लगे कि राजस्थान में कल्चर लड़ाई-झगड़ा वाला है। हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया, सात साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई। लेकिन पायलट ने लोगों को लड़वाने का काम किया। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान राजनीतिक संकट पर बोली शिवसेना, धन का इस्तेमाल कर चयनित सरकार को गिराना छल है

अशोक गहलोत ने कहा कि पायलट सिक्योरिटी छोड़कर दिल्ली जाते थे। साथ ही उन्होंने सवाल उठाए कि एक वकील की फीस 50 लाख फीस होती है। इतना पैसा कहां से आ रहा है। पायलट का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आया। बंधक लोग हमारे पास आना चहते हैं, रो रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

दूसरा बेबी आने से पहले भारती ने किया खुलासा; तीसरे बेबी की तैयारी, पति हर्ष बोले- हम रुकेंगे नहीं

Punjab में अकेले सरकार नहीं बना पायेगी BJP, अकाली दल से गठबंधन करके ही मिलेगी सत्ताः अमरिंदर

Donald Trump के व्हाइट हाउस बॉलरूम प्रोजेक्ट पर छाया कानूनी संकट, अमेरिका में NGO ने दर्ज कराया मुकदमा

दो इंजन वाली सरकार की जरूरत: जेपी नड्डा ने हिमाचल में कांग्रेस के शासन पर उठाए सवाल, बताई विकास की राह