Ashok Gehlot ने Anil Agarwal के बेटे के निधन पर शोक जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2026

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने वेदांता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक जताया है। अग्निवेश अमेरिका में स्कींग के दौरान घायल हो गए थे और उपचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा कि मात्र 49 वर्ष की आयु में अग्निवेश का इस दुनिया से चले जाना जाना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में उद्योग को बढ़ावा देने में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं अनिल अग्रवाल और पूरे परिवार के साथ हैं।

प्रमुख खबरें

Share Market में बड़ी गिरावट, अक्टूबर के बाद पहली बार 50-DMA के नीचे फिसला निफ्टी

US Tariff की चिंता ने डुबोया बाजार, Sensex-Nifty में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट।

IPL Auction के बाद सरफराज़ ख़ान का पहला धमाका, 15 गेंदों में जड़ा सबसे तेज़ 50 का Record

Tilak Varma पूरी तरह फिट, न्यूजीलैंड सीरीज़ और टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार