वाणिज्यिक वाहन दोस्त को पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में उतारने की तैयारी कर रही है अशोक लेलैंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2022

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन दोस्त को पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस सिलसिले में कंपनी ने वाणिज्यिक वाहन के बाएं तरफ स्टीयरिंग (एलएचडी) वाले संस्करण का परीक्षण शुरू कर दिया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। अशोक लेलैंड इस समय दोस्त ब्रांड के तहत घरेलू और विदेशी बाजारों में दाएं तरफ स्टीयरिंग वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री करती है।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

अशोक लीलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, दोस्त के बाएं तरफ स्टीयरिंग में इलेक्ट्रिक संस्करण नहीं हैं। यह इस समय डीजल संस्करण में उपलब्ध है, जिसे हम पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में बेचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संचालन दल इस समय विदेशी बाजारों के लिए इन उत्पादों का परीक्षण कर रहा है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील