अशोक लेलैंड ने बीएस4 इंजन ‘इनोलाइन’ पेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2018

चेन्नई। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने आज अपने नए बीएस4 इंजन ‘इनोलाइन’ का अनावरण किया। यह इंजन वाणिज्यिक वाहनों के लिए है। कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों के लिए परिचालन और रखरखाव की लागत कम होगी।

अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि उसने इस इंजन में बीएस3 इंजन वाले घरेलू स्तर पर विकसित मैकेनिकल पंप और इंटेलिजेंट एक्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन (आईईजीआर) प्रौद्योगिकी को जोड़ा है।

कंपनी ने कहा कि इनोलाइन में आईईजीआर प्रौद्योगिकी की दक्षता और प्रदर्शन को मिलाया गया है। इस प्रौद्योगिकी का उन्नयन कर इसका इस्तेमाल बीएस6 इंजन में भी किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Trudeau के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, मुस्कुराते आए नजर, सिखों से कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज