वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2021

साउथम्पटन। भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2019 . 21 में सर्वाधिक 71 विकेट अपनी झोली में डाले। तमिलनाडु के इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी चक्र के अपने 14वें टेस्ट और फाइनल में डेवोन कोंवे को 71वां शिकार बनाया। उन्होंने दोनों पारियों में दो दो विकेट लिये।

इसे भी पढ़ें: रोजाना नया सबक सिखाती है जिंदगी: ओलंपिक पहचान से आगे निकले मुक्केबाज विजेंदर

अश्विन ने डब्ल्यूटीसी में चार बार पारी के पांच या अधिक विकेट लिये। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 145 रन देकर सात विकेट था। उन्होंने 324 रन भी बनाये। आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 14 टेस्टमें 70 विकेट लिये जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 टेस्ट में 69 विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 56 . 56 विकेट लिये।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress