अश्विन की चोट भारतीय टीम की अस्थिर कर सकती है: माइकल हसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2018

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट भारतीय टीम को अस्थिर कर सकती है और इससे श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा। अश्विन ने एडीलेड में खेले गये पहले टेस्ट मैच छह विकेट लिये थे और पेट के बायें हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये। उन्होंने पिछले टेस्ट में 86–5 ओवर में 149 रन पर छह विकेट लेकर भारत को 31 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

इसे भी पढ़ेंः जीवंत पिच देखकर परेशान नहीं, उत्साहित हैं: विराट कोहली

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट खेलने वाले हसी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है इससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ेगा। एडीलेड को देखकर आप साफ तौर पर कह सकते हैं कि वे स्पिनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। एक छोर से स्पिनर और दूसरी छोर से तेज गेंदबाजों का बारी-बारी से इस्तेमाल की रहे थे।’’ अश्विन की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है जो उसके टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हो रहा है। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 277 रन है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar