Asia Cup 2025: बिना किसी ट्रेनिंग कैंप के उतरेगी टीम इंडिया, इस दिन होगी दुबई के लिए रवाना

By Kusum | Aug 20, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 शुरू होने से चार या पांच दिन पहले दुबई के लिए रवाना होगी। दुबई और अबू धाबी में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ना है। 


दरअसल, न्यूज 24 की रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया 4 या 5 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि, टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए कोई ट्रेनिंग कैंप आयोजित नहीं किया जाएगा। जबकि भारत ने आखिरी बार जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली थी। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि चयनकर्ताओं ने कोई ट्रेनिंग कैंप नहीं लगाने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वे आईपीएल 2025 में अपने प्लेयर्स के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। 

 

एशिया कप के लिए भारत का शेड्यूल

10 सितंबर- भारत बनाम यूएई

14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान

19 सितंबर- भारत बनाम ओमान

 

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना