By Kusum | Oct 06, 2023
हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद में से एक बजरंग पूनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, बजरंग अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने के दावेदार हैं। उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। पिछले एशियाई खेलों के चैंपियन बजरंग इन खेलों में भाग लेने से पहले किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था।
बजरंग फ्री स्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान से 1-8 से हार गए हैं। इस पूरे मुकाबले के दौरान बजरंग कही से भी लय में नहीं दिखे थे। उनका कोई भी दांव फिट नहीं बैठा। जिसके बाद वो एक के बाद एक करके सभी प्वाइंट गंवाते चले गए। आखिर में उन्हें हार झेलनी पड़ी। बजरंग अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे, जहां उनका सामना जापान के काइकी यामागुची से होगा।