पुरूषों की एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी हुई बहाल, ढाका में खेला जाएगा टूर्नामेंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2021

कुआलालंपुर। कोरोना महामारी के कारण कई बार टल चुका पुरूषों का एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट अब एक से नौ अक्टूबर तक ढाका में खेला जायेगा। एशियाई हॉकी महासंघ ने महामारी के कारण दो बार पुरूषों और महिलाओं का टूर्नामेंट स्थगित कर दिया था। एएचएफ के मुख्य कार्यकारी तैयब इकराम ने कहा ,‘‘ महामारी के कारण दुनिया भर में व्यवधान के बीच हॉकी की बहाली के हमारे मिशन के तहत मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हीरो पुरूष एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2021 इस साल अक्टूबर में खेली जायेगी।’’

इसे भी पढ़ें: CSK के फैंस के लिए बड़ी खबर, धोनी की टीम में जोस हेजलवुड की जगह यह खिलाड़ी हुआ शामिल

उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘यह वायरस के खिलाफ हमारी जंग में एक और जीत है। मैं एशियाई हॉकी परिवार, बांग्लादेश हॉकी महासंघ और दुनिया भर के हॉकीप्रेमियों को इस जीत की बधाई देता हूं।’’ यह टूर्नामेंट ढाका में जापान, भारत, पाकिस्तान, कोरिया, मलेशिया और मेजबान बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा। पुरूष टूर्नामेंट पहले 11 से 19 मार्च के बीच होना था जबकि महिला टूर्नामेंट दक्षिण कोरिया में 31 मार्च से छह अप्रैल के बीच होना था। ये दोनों टूर्नामेंट पिछले साल होने थे जो स्थगित किये गए थे।

प्रमुख खबरें

NCP नेता Zeeshan Siddiqui बोले- एक महिला का Deputy CM बनना बहुत बड़ी बात है

PM Modi की Arab League से मुलाकात, बोले- अटूट भाईचारे से Partnership नई ऊंचाइयों पर जाएगी

Gmail का नया अपडेट: बिना नया अकाउंट बनाए बदल सकेंगे ईमेल एड्रेस

मोदी को अचानक फोन कर वेनेजुएला की राष्ट्रपति ने क्या कहा? अमेरिका हुआ चौकन्ना