Asian games 2023: शानदार शुरुआत के बाद तलवारबाजी के क्वार्टर फाइनल में हारी भवानी देवी

By Kusum | Sep 26, 2023

 भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी ने एशियाई खेलों में महिलाओं की साबरे स्पर्धा में शानदार शुरूआत की लेकिन क्वार्टर फाइनल में चीन की याकी शाओ से 7 . 15 से हार गई। एशियाई खेलों में पहले पदक से एक जीत दूर रही ओलंपियन भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में अच्छी शुरूआत की। उनकी चीनी प्रतिद्वंद्वी ने हालांकि तीन के मुकाबले सात टच के जरिये 8 . 3 की बढत बना ली।

दूसरे चरण में भवानी ने चार बार और उसे छुआ लेकिन वह नाकाफी था। नॉकआउट और में 15 टच तक पहले पहुंचने वाला विजयी होता है और शाओ ने दूसरे चरण में आसानी से इस आंकड़े को छुआ। तलवारबाजी में सेमीफाइनल में पहुंचने पर कांस्य पक्का हो जाता है लेकिन भवानी देवी की किस्मत खराब थी कि उनका सामना क्वार्टर फाइनल में ही 2018 एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता से हो गया। इससे पहले वह अपने पूल में शीर्ष पर रहकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

भवानी देवी ने अपने पांचों प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर पूल में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने पहले सिंगापुर की जूलियट जी मिन हेंग को 5 . 2 से हराया। उसके बाद सउदी अरब की अलहस्ना अलअम्माद को 5 . 1 से मात दी। एशियाई चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता भवानी ने कारिना डोसपे को 5 . 3 से हराने के बाद उजबेकिस्तान की जेनब दायिबेकोवा और बांग्लादेश की रूकसाना खातून को 5 . 1 के अंतर से हराया। भवानी ने प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की टी फोकाउ को 15 . 9 से हराया था। भारत अब एपी महिला और पुरूष फॉइल टीम वर्ग में खेलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

प्रमुख खबरें

Nandini CM Dies By Suicide | 26 साल की एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने क्यों गंवाई जान? बेंगलुरु में मिली लाश, सुसाइड नोट में बताई दर्दनाक कहानी

PAN को Aadhaar से कैसे करें लिंक? 31 दिसंबर तक है आखिरी मौका, नहीं तो लगेगी पेनल्टी और आएगी ITR मे दिक्कत

Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda फरवरी में उदयपुर में करेंगे शादी ? मीडिया रिपोर्ट्स में कई जानकारियां आयी सामने

LIVE Updates| Khaleda Zia Death: बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की