By Kusum | Sep 25, 2023
19वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को मात देकर ये उपलब्धि अपने नाम की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाई। इस दौरान भारत की युवा गेंदबाज तितास साधु ने 8 गेंदों में 3 विकेट झटके और खुद को साबित किया।
तितास ने अपनी रफ्तार का कमाल दिखाते हुए अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट निकालकर भारत को मैच में वापस ला दिया। उन्होंने सबसे पहले संजीवनी (1) को कप्तान हरमनप्रीत के हाथों कैच कराया। इसके बाद विष्मी गुणारत्ने (0) को बोल्ड कर दिया। क्रिकेट को पहली बार एशियाई खेलों में पहली बार शामिल किया गया है।
भारतीय पारी की बात करें तो, शेफाली वर्मा ने निराश किया। वहीं स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स की जोड़ी ने भारत की पारी को संभाला और दोनों के बीच अर्धशतीय पार्टनरशिप हुई। लेकिन उसके बाद मंधाना 46 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं ऋचा घोष 9, कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 और पूजा वस्त्राकर 2 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, दूसरे छोर पर पारी को संभालने वाले जेमिमा रोड्रिग्स 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।