Asian Games 2023: टेनिस में भारत ने जीता Silver Medal, फाइनल में रामकुमार-साकेत की जोड़ी हारी

By Kusum | Sep 29, 2023

एशियन गेम्स 2023 के टेनिस डबल्स के फाइनल में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी को जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके साथ ही इस जोड़ी ने टेनिस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपै के सू यु सियू और जैसन जुंग ने फाइनल में सीधे सेटों में हराया। गैर वरीय चीनी ताइपै टीम के दोनों सदस्यों सू और जुंग की एकल रैंकिंग बेहतर थी जो उनके खेल में भी नजर आया। 


रामकुमार का एशियाई खेलों में ये पहला और माइनेनी का तीसरा पदक है। वह 2014 इंचियोन खेलों में सतनाम सिंह के साथ पुरुष युगल सिल्वर और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल गोल्ड जीता था। 


हालांकि, इस बार टेनिस में ये अभी तक का एकमात्र मेडल है। जकार्ता में 2018 में भारत ने तीन मेडल जीते थे। रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले भी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जिससे उनका पदक पक्का हो गया है। 


वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई खेलों में टेनिस में सिल्वर मेडल जीतने वाली इस जोड़ी को बधाई दी है। 

प्रमुख खबरें

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण

युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!

Year Ender 2025: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, क्या 2026 में भी कायम रहेगी ये बादशाहत?

10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम