By Kusum | Oct 02, 2023
भारतीय हेप्टाथलॉन एथलीट स्वप्ना बर्मन ने सोमवार सुबह अपनी साथी खिलाड़ी और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने वाली नंदिनी अगसारा पर ट्रांसजेंडर होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नंदिनी लड़की नहीं ट्रांसजेंडर हैं और इस कारण से वह हेप्टाथलॉन के ब्रॉन्ज मेडल की हकदार नहीं है। स्वप्ना ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि नंदिनी टेस्ट के डर से खेलगांव छोड़कर भाग गई हैं। उन्होंने फैंस से उनका साथ देने की भी अपील की है।
बता दें कि, स्वप्ना ने कहा कि, मैं एशियन गेम्स में महज चार अंकों के अंतर से चौथे स्थान पर रही। खेल में हार-जीत चलती रहती है लेकिन सिर्फ तब जब सही रास्ता हो। मुझे अब आपसे एक बात कहनी है जो कि कहनी ही पड़ेगी। दरअसल, मेरे साथ जो भारत से लड़की आई है अगसारा नंदिनी वह एक ट्रांसजेंडर हैं। उसे देखकर ऐसा ही लगता है। वह खुद भी ये मान चुकी है। अगर वह ऐसी है तो उसे क्यों खेलने के लिए भेजा गया है। उनको नहीं भेजना चाहिए था। मैंने कई जगह शिकायत की, मैं अब दोबारा शिकायत करूंगी। वह ट्रांसजेंडर है इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनसे नफरत करती हूं। हालांकि, अगर ये कहा जाता है कि फेयर खेला तो मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया है। मेरे इवेंट में ऐसा क्यों किया गया है।