अपने नेताओं से पूछें कि बाबरी विध्वंस के समय शिवसेना कहां थी : संजय राउत ने भाजपा से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2022

मुंबई| शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी पार्टी की भूमिका के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपने नेताओं से सवाल करना चाहिए।

राउत का यह बयान भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की उस टिप्पणी पर पलटवार है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अयोध्या में बाबरी ढांचे को गिराए जाने के समय शिवसेना का कोई नेता मौजूद नहीं था।

शिवसेना प्रवक्ता राउत ने दावा किया कि भाजपा और उसकी सहयोगी (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर इशारा करते हुए) बेरोजगारी, महंगाई और चीनी घुसपैठ जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हनुमान चालीसा और अयोध्या जैसे विषयों को उठाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, अगर कोई कहता है कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने के समय शिव सैनिक कहां थे, (तो) उन्हें अपने नेता (दिवंगत) सुंदर सिंह भंडारी से सवाल करना चाहिए कि शिवसेना कहां थी। उस समय की सीबीआई रिपोर्ट की जांच करें। आईबी रिपोर्ट की जांच करें।’’

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, जिनके पास जानकारी नहीं है और जो सवाल करते हैं कि शिवसेना कहां थी, तो उन्हें इसका जवाब मिलेगा। स्थिति बदल गई है, इसलिए मुद्दे भी। लोग इस पर (जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है) ध्यान नहीं देंगे। हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना पर हमला बोलते हुए फडणवीस ने रविवार को कहा था कि जब बाबरी ढांचा गिराया गया था, वह अयोध्या में मौजूद थे।

उन्होंने दावा किया था कि उस समय शिवसेना का कोई नेता मौजूद नहीं था। रविवार को औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई की समय सीमा पर दृढ़ हैं और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सभी हिंदू इन धार्मिक स्थलों के बाहर हनुमान चालीसा बजाएं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा कि लाउडस्पीकर कोई मुद्दा नहीं है और शहर में कई और अहम मुद्दे हैं।

उन्होंने कहा, लोग जानते हैं कि इन लाउडस्पीकर को बिजली कौन मुहैया करा रहा है। यह हिंदुत्व नहीं है। राउत ने कहा कि लाउडस्पीकर का मामला कानून विभाग के तहत आता है।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई