Assam Election:आखिर कौन है रंजीत कुमार दास जिनके CM बनने की हो रही है चर्चा

By निधि अविनाश | Apr 03, 2021

असम में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम दौरा किया। बता दें कि भाजपा ने असम के पटाचारकुची से रंजीत कुमार दास को चुनावी मैदान में उतारा है और इन्ही के समर्थन में जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास की इस समय असम का मुख्यमंत्री बनने की काफी चर्चा हो रही है क्योंकि भाजपा ने इस बार सोनोवाल को सीएम उम्मीदवार के तौर पर नहीं उतारा है। इसी को देखते हुए अब सवाल उठता है कि आखिर बीजेपी का आगामी मुख्यमंत्री कौन होगा?

इसे भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित फारुक अब्दुल्ला बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

 काफी चर्चे में चल रहे रंजीत कुमार दास! 

पत्रकार के तौर पर अपनी करियर की शुरूआत करने वाले रंजीत ने साल 1991 में द असम ट्रिब्यून के संवाददाता के रूप में सबसे पहले काम किया फिर उसके बाद दास ने साल 1992 में भाजपा में कदम रख अपनी राजनीतिक करियर का सफर शुरू किया। साल 2011 में वह बारपेटा जिले के सोरभोग से विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए। साल 2011 से 2016 तक दास असम विधानसभा में भाजपा के उप नेता रहे। जब असम में सोनावाल की सरकार बनी तो जून 2016 में दास को असम विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। राजनीति में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए दास ने 30 जनवरी 2017 को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली और असम के विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। 

 

क्या बनेगी भाजपा की सरकार?

आपको बता दें कि असम में विधानसभा के कूल 126 सीटे हैं और यहां तीन चरणों में मतदान किए जा रहे है। पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान किए जा चुके है और अब तीसरे चरण के लिए मतदान 6 अप्रैल को किए जाएंगे। अब असम में भाजपा की सरकार बनेगी या नहीं इसका फैसला तो 2 मई को ही पता चलेगा। 


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील