Government Jobs: खुशखबरी! सरकारी कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब, जानें कितनी मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 29, 2025

 अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अच्छे कॉलेज, संस्थान या विश्वविद्यालय में टीचिंग पदों पर सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे उम्मीदवार को बता दें कि, बिरसा मुंडा ट्रायबल यूनिवर्सिटी (BMTU) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती  प्रक्रिया 17 जनवरी 2025 को शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

BMTU Assistant Professor Vacancy डिटेल्स


बिरसा मुंडा ट्रायबल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, लॉ, ट्राइबल स्टडीज, सोशल वर्क, केमिस्ट्री सहित विभिन्न विषयों के लिए रिक्तियां मौजूद है। किस पदों पर कितनी वैकेंसी हैं आपको बताते हैं।


- प्रोफेसर- 04

- एसोसिएट प्रोफेसर - 06 

- असिस्टेंट प्रोफेसर - 10

- कुल - 20


असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए शैक्षिणक योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके साथ ही यूजीसी और सीएसआईआर नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET)/SLET/SET पास होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


कितनी होगी सैलरी


- प्रोफेसर- इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 37400-67000/- (GP- 10000) रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।


- एसोसिएट प्रोफेसर- इस पद के लिए उम्मीदवार को 37400-67000/- (GP-9000) रुपये तक मंथली सैलरी दी जाएगी।


- असिस्टेंट प्रोफेसर- असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अभ्यर्थियों को 15600-39100/- रुपये (GP-6000) तक प्रति माह सैलरी मिलेगी।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत