छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में सहायक शिक्षक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2025

मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सातवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि परीक्षितगढ़ क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अनुराग नामक व्यक्ति ने 23 अगस्त को अपने ही संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा को कक्षा के बाहर रोककर उस पर अपने साथ चलने का दबाव बनाया और छेड़छाड़ की।

उन्होंने बताया कि छात्र ने इस घटना के सिलसिले में तहरीर शुक्रवार को दी और पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच, कॉलेज प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करते हुए घटना की जांच के लिए समिति गठित कर दी है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील