अमेरिका में एक स्कूल में गोलीबारी, दस की मौत, बंदूकधारी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2018

ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में आज एक बंदूकधारी छात्र की गोलीबारी में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई जिसमें ज्यादातर छात्र शामिल हैं। यह वारदात यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर सांता फे हाईस्कूल में हुई। एक अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारी को भी गोली लगी लेकिन वह जख्म गंभीर नहीं है। ह्यूस्टन क्रोनिकल के अनुसार संघीय एवं काउंटी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस गोलीबारी में कम से कम दस लोग मारे गये।

हैरिस काउंटी शेरिफ एड गोंजालेज ने कहा कि मृतकों में ज्यादातर छात्र हैं। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिये गये दोनों स्कूल के छात्र हैं उनमें वह भी है जो संभवत: बंदूकधारी है। गोंजालेज ने कहा कि स्कूल में छानबीन जारी है और मौके से विस्फोटक की कोई जानकारी नहीं मिली है। गोलीबारी में कई अन्य छात्र घायल हुए। बीते सात दिन में स्कूल में गोलीबारी से संबंधित यह तीसरी जबकि इस साल 22 वीं घटना है। 

 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया, ''टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी। शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं है। ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें।’’ 

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA