South Africa में स्कूल बस दुर्घटना में कम से कम 13 बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2026

 दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग प्रांत में एक ट्रक और स्कूल मिनी बस की टक्कर में कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को सुबह करीब सात बजे यह घटना तब हुई जब बस जोहानिसबर्ग में प्राथमिक और उच्च विद्यालयों के छात्रों को ले जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चों को ले जा रही मिनी बस अन्य वाहनों से आगे निकलने का प्रयास कर रही थी तभी वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रक चालक से पूछताछ की जाएगी। गौतेंग आपातकालीन सेवा ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में बस चालक भी शामिल है। राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को प्रभावित परिवारों की मदद का निर्देश दिया।

प्रमुख खबरें

रूस-चीन की दिलचस्पी सैनिक कार्रवाई रही नहीं

Gujarat में गरजे Arvind Kejriwal, बोले- BJP का डर खत्म, अब जनता उठा रही आवाज

Chai Par Sameeksha: Maharashtra CM Devendra Fadnavis का शासन मॉडल जीत की गारंटी कैसे बनता जा रहा है

जापान की PM Takaichi का सबसे बड़ा दांव, Snap Election के फैसले से कुर्सी बचेगी या जाएगी?