Afghanistan Flash Floods | अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़, कम से कम 17 लोगों की मौत

By रेनू तिवारी | Jan 02, 2026

अफगानिस्तान में मौसम की पहली भारी बारिश और बर्फबारी ने लंबे समय से जारी शुष्क मौसम को तो खत्म किया लेकिन इसके साथ ही कई इलाकों में अचानक आई बाढ़ ने कम से कम 17 लोगों की जान ले ली और 11 अन्य घायल हो गए।अफ़गानिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि इस मौसम की पहली भारी बारिश और बर्फबारी से लंबे समय से चल रहा सूखा खत्म हो गया, लेकिन अफ़गानिस्तान के कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई। हेरात प्रांत के काबकान जिले में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए। हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ सईदी के अनुसार मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: चाय बागान मालिक मजदूरों को जमीन देने से इनकार करेंगे तो उनकी सहायता रद्द की जा सकती है: Assam CM

 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ हम्माद ने बताया कि खराब मौसम के कारण देश के मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हम्माद ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, मवेशी मारे गए हैं और लगभग 1,800 परिवार प्रभावित हुए हैं जिससे पहले से ही कमजोर शहरी और ग्रामीण समुदायों की स्थिति और खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान के आकलन के लिए टीम भेजी गईं हैं।

इसे भी पढ़ें: Fadnavis की आलोचना का पुराने वीडियो सामने आने के बाद पुणे उम्मीदवार का नाम वापस लिया गया

 

टोलो न्यूज़ द्वारा कोट किए गए इकोनॉमिक एनालिस्ट कुतुबुद्दीन याकूब ने बताया कि असरदार प्लानिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट की कमी ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए हालात और खराब कर दिए हैं। 

न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ पाकिस्तान और ईरान से अफगान शरणार्थियों को बड़े पैमाने पर निकाले जाने के कारण देश में मानवीय संकट भी बढ़ गया है। इसने यह भी बताया कि उत्तरी और पूर्वी इलाकों में लंबे समय तक सूखे की स्थिति और भूकंप ने भी लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

प्रमुख खबरें

Ashes के अंतिम टेस्ट के बाद Usman Khawaja का Goodbye: अपनी शर्तों पर विदाई, Pakistan मूल के स्टार का बड़ा फैसला

KKR में बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर पर बढ़ा विवाद, Shiv Sena ने Shah Rukh Khan को घेरा, कहा- टीम से निकालें, वरना...

T20 World Cup से बाहर, पर Test में रॉकस्टार! Shubman Gill ने 2025 के उतार-चढ़ाव पर खुल कर की बात

UAE ने 13.4 मिलियन तो सऊदी ने 28 मिलियन डॉलर का Sand किया इंपोर्ट, रेगिस्तान वाले देश रेत क्यों खरीद रहे हैं?