रूस के शहर कज़ान के एक स्कूल में हुई गोलाबारी, 9 छात्रों समेत एक शिक्षक की मौत

By निधि अविनाश | May 11, 2021

स्थानीय समाचार एजेंसियों ने बताया कि मध्य रूसी शहर कज़ान के एक हाई स्कूल में मंगलवार को गोली लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय स्रोतों का हवाला देते हुए, एजेंसियों ने बताया कि दो लोगों ने रूस के तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कज़ान में स्कूल में आग लगा दी थी।

बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक, 17 वर्षीय, को हिरासत में लिया गया है, लेकिन एक दूसरा हमलावर अभी भी स्कूल की इमारत के अंदर है।

इसे भी पढ़ें: चीन के रॉकेट मलबा का क्या है मामला? इसका अमेरिका से कैसे बढ़ रहा टकराव

बता दें कि इस हमले में आठ छात्र और एक शिक्षक मारे गए है। पुलिस ने स्कूल की चौथी मंजिल को सील कर दिया है और दूसरे हमलावर को हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है।समाचार एजेंसी टीएएसएस ने भी नौ लोगों के मारे जाने की सूचना दी और कहा कि 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं।एजेंसियों ने बताया कि तातारस्तान के राष्ट्रपति रुस्तम मिननिकानोव घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा ले रहे है।

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal के साथ हुई घटना की जांच हो ताकि Kejriwal का महिला विरोधी चेहरा सबके सामने आ सके: Virendraa Sachdeva

डूबते मालदीव को भारत का सहारा, चीन प्रेम के बावजूद दिए 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर

T20 World Cup 2024 के लिए नीदरलैंड टीम का ऐलान, स्कॉट एडवर्ड्स को मिली कमान

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी की डिबेट चैलेंज को BJP ने किया स्वीकार, तेजस्वी सूर्या ने इस नेता को मैदान में उतारा