'इक्कीस' प्रीमियर में Rekha का दिल छू लेने वाला पल! Agastya Nanda के पोस्टर को स्पेशल किस कर जताई मोहब्बत

By रेनू तिवारी | Dec 30, 2025

आने वाली बॉलीवुड फिल्म इक्कीस की एक स्पेशल स्क्रीनिंग सोमवार, 28 दिसंबर, 2025 को मुंबई में हुई। इसमें रेखा, तब्बू, सलमान खान, जितेंद्र, मनीष मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख और अन्य कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इक्कीस प्रीमियर की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सर्कुलेट हुए। एक्ट्रेस रेखा का अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा पर प्यार बरसाने का एक वीडियो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: 60 के हुए Salman Khan, पनवेल फार्महाउस के इर्द-गिर्द साइकिल चलाते दिखे भाईजान, फैंस में उत्साह


इक्कीस प्रीमियर में अगस्त्य नंदा के पोस्टर के प्रति रेखा का दिल छू लेने वाला जेस्चर

एक वीडियो में, रेखा को वेन्यू पर आते हुए देखा जा सकता है और कैमरों के लिए पोज़ देने से पहले, उन्होंने अगस्त्य नंदा के पोस्टर को फ्रेम पर किस करके ग्रीट किया। उन्होंने हल्के हरे और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थी, मेकअप हल्का रखा था, और अपने लुक को पूरा करने के लिए शेड्स लगाए थे। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अगस्त्य नंदा इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल का लीड रोल निभा रहे हैं।


वेटरन एक्ट्रेस रेखा धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने भी रुकीं और उन्होंने सिर झुकाकर सम्मान भी दिया। 

 

इक्कीस: कहानी और कास्ट

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि हिंदी भाषा की वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और यह भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता - सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी बताती है। इसमें अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और सिकंदर खेर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

 

इसे भी पढ़ें: 70 करोड़ की लागत से बनी आमिर खान की इस फिल्म ने दुनिया भर में लूटी वाहवाही, बॉक्स ऑफिस में कमाए थे 2,070 करोड़ रूपये


इक्कीस का फाइनल ट्रेलर

फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज़ किया। 2 मिनट और 11 सेकंड लंबा ट्रेलर जयदीप अहलावत की वॉयसओवर से शुरू होता है, जिसमें वह एक ऐतिहासिक पल को याद कर रहे हैं। इसमें इंटेंस वॉर सीन, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के रूप में अगस्त्य नंदा हैं, और यह धर्मेंद्र के राजेश खन्ना के गाने ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना की धुन पर मुस्कुराने के साथ खत्म होता है।


इक्कीस के फाइनल ट्रेलर को दर्शकों से काफी तारीफ मिली है, और अब तक इसे YouTube पर 17 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।



प्रमुख खबरें

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में

Paush Putrada Ekadashi 2025: संतान सुख के लिए इन चमत्कारी मंत्रों का करें जाप, विष्णु-लक्ष्मी की कृपा से जीवन होगा धन्य