स्कूटर एथर के दोनों मॉडल 450S और 450x आ रहा है नई अपडेट के साथ, आपको मिलेगा बेल्ट कवर

By विंध्यवासिनी सिंह | Mar 30, 2024

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच बड़ी तेजी से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ मूव कर रहे हैं और अब आप आसानी से मार्केट में बड़ी भारी मात्रा में ई- स्कूटर आपको दिख जाते होंगे। वहीं जानी-मानी स्कूटर कंपनी एथर जो अपने फेमस मॉडल 450S और 450X में नए अपडेट लेकर आ रही है। 


बता दें कि दोनों मॉडलों में अब बेल्ट कवर दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि दोनों ही स्कूटर में जो लोगो कंपनी द्वारा लगाया जाता था वह अब क्रोम फिनिश के साथ मिलेगा।


बता दें कि पहले या प्लास्टिक का लोगो लगा हुआ गाड़ी में आता था, हालांकि यह फीचर पहले से ही एथर के 450 अपेक्स मॉडल में उपलब्ध था, लेकिन 450S एस और 450X में यह अपडेट आपको देखने को नहीं मिलता था। 

इसे भी पढ़ें: भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च होगी Skoda Superb, जानें इसके बारे में सबकुछ

इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई है जिसमें किसी बंदे ने एथर से लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर की ट्रक का फोटो डाला है जहां से यह इनफॉरमेशन लीक हुई है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है, लेकिन इमेज के लीक होने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही बेल्ट कवर के साथ आपको यह दोनों मॉडल देखने को मिलेंगे। 


बारिश के मौसम में खासकर बेल्ट कवर पर धूल गंदगी और कीचड़ जम जाते थे जिससे गाड़ी की लाइफ कम होती थी और बेल्ट कवर जल्दी खराब हो जाते थे। वहीं अब कवर लग जाने की वजह से यह परेशानी देखने को नहीं मिलेगी और बेल्ट से आवाज आने की शिकायत में भी कमी आएगी। 


बात करते हैं एथर के तीनों स्कूटर की तो अब तक एथर के 450X, 450S, 450 अपेक्स मॉडल मार्केट में उपलब्ध हैं जिनमें 97,547 रुपए और 450X की कीमत 1.26 लाख रुपए है। 450 अपेक्स कंपनी का लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए से शुरू होती है।


एथर की इन स्कूटर की बैटरी को आप घर पर चार्ज करते हैं तो इनमें 6 घंटे 36 मिनट का समय लगता है और यह बैटरी 80% तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा अपेक्स के स्कूटर में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है और इसकी खासियत यह है कि जब आप स्कूटर को किसी ढलान से नीचे ले जाते हैं तो वहां पर बिना ब्रेक लगाए यह स्कूटर गाड़ी की स्पीड को कम कर देता है और एनर्जी को वापस बैटरी में पहुंचा देता है जिससे लगभग 7% तक की बैटरी की बचत होती है। 


आने वाले समय में अपडेट की बात करें तो एथर फैमिली स्कूटर की प्लानिंग कर रहा है और इसका नाम रिज्टा होने की संभावना बताई जा रही है। कंपनी का कहना है कि अब तक के मौजूद सभी मॉडलों से यह काफी किफायती होने वाला है। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज