बरेली में मंदिर की दीवार पर 786 और अल्लाह लिखे जाने से माहौल गरमाया

By अजय कुमार | Jan 02, 2025

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में नववर्ष के पहले ही दिन कुछ अराजक तत्वों ने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश में शहर के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर की दीवार पर 786 और अल्लाह लिख दिया। जिससे क्षेत्रीय जनता और हिंदू संगठनों के लोगों में आक्रोश पैदा गया। आनन-फानन में पुलिस मंदिर पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर की दीवार पर लिखे शब्दों को मिटवा दिया। मगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है कि आखिर किसने तनाव उत्पन्न करने का प्रयास किया। मंदिर के पुजारी ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा दुर्गा मंदिर की दीवार पर 786 और उर्दू में अल्लाह लिख दिया गया था, जब लोगों ने इसे देखा तो उनकी भावना को ठेस पहुंची। हिंदू संगठन से जुड़े लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए, उन्होंने पुलिस के सामने विरोध दर्ज कराया. फिलहाल, दीवार पर लिखे शब्दों को मिटवा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिवंगत अपना दल नेता सोनेलाल पटेल की बेटियों की लड़ाई फिर सड़क पर आई

बता दें कि पूरी घटना बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बिहारीपुर इलाके की है, जहां आला हजरत दरगाह से पहले एक प्राचीन मंदिर है। इसी मंदिर की दीवार पर कुछ शरारती लोगों ने इस्लामिक शब्द लिख दिये थे। घटना बीती रात की बताई जा रही है। जैसे ही इलाके के लोगों ने देखा कि मंदिर पर कुछ लोगों ने ऐसा कुछ लिखा है तो यह खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई।फौरन हिंदू संगठन से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी बुला लिया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत ही मंदिर पर लिखे हुए शब्दों/अंकों को पेंट से मिटवा दिया। मंदिर के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा ना लगा होने की वजह से आरोपियों का पता नहीं चल सका है. फिर भी पुलिस आसपास बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

प्रमुख खबरें

Ginger and Garlic Soup: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं, घर पर बनाएं ये जादुई अदरक-लहसुन सूप, डायबिटीज और हार्ट के लिए भी वरदान

Dhurandhar रिलीज से पहले Yami Gautam का बड़ा बयान, फिल्मों के पेड प्रमोशन पर साधा निशाना, ऋतिक रोशन ने भी किया समर्थन

500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को घेरा: अगर यात्रियों का ध्यान नहीं तो मंत्रालय बंद करें

उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्ति पंजीकरण के लिए बड़ी राहत: किरेन रिजिजू ने दी तीन महीने की छूट