एटीएस ने कच्छ में दो संदिग्ध पाक जासूसों को किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2016

अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित तौर पर जासूसी का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को बुधवार को पड़ोसी देश की सीमा से सटे कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘एटीएस को कच्छ के खावडा गांव के दो निवासियों पर पाकिस्तान के आईएसआई के जासूस के तौर पर काम करने का संदेह था और उन पर पिछले एक वर्ष से करीबी निगाह रखी जा रही थी। दोनों को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।’’

 

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि उनके घरों की तलाशी के दौरान एटीएस ने उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।’’ भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच ये गिरफ्तारी हुई है।

 

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार