माल्या के रीट्वीट को लेकर भाजपा का राहुल गांधी पर हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2018

नयी दिल्ली। भगोड़े शराब व्यवसायी विजय माल्या द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करने पर आज भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा। भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि माल्या के हमेशा कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध रहे और कांग्रेस तथा उनके रीट्वीट से यह बात खुलकर सामने आ गई। उन्होंने आरोप लगाए कि आखिरकार माल्या को सारा धन कांग्रेस शासन काल के दौरान ही मिला। बलूनी ने कहा, ‘‘ ‘महा ठग’ ने ‘महागठबंधन’ का समर्थन किया है।’’ 

 

इससे पहले हजारों करोड़ रुपये बैंक ऋण लेकर फरार हुए माल्या ने कांग्रेस प्रमुख के एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिन्होंने काले धन पर मोदी सरकार के दावे और वादे की आलोचना की थी। राहुल ने ट्वीट किया था , ‘‘2014 में उन्होंने (मोदी) ने कहा: मैं स्विस बैंक से सारा ‘‘काला’’ धन वापस लाऊंगा और हर भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये दूंगा। वह कहते हैं : स्विस बैंक में भारतीयों की जमा रकम में 50 फीसदी बढ़ी राशि ‘‘कानूनी’’ धन है। स्विस बैंक में कोई ‘‘काला’’ धन नहीं है।’’ 

 

प्रमुख खबरें

डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी Adani Connex आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर

Elon Musk टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच बीजिंग पहुंचे

BJP बंगाल के लोकाचार के खिलाफ है: तृणमूल कांग्रेस नेता, Abhishek Banerjee

Indian Coast Guard के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, Pakistan की नशाखोरी की साजिश की नाकाम