डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी Adani Connex आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर

By Prabhasakshi News Desk | Apr 28, 2024

नयी दिल्ली । अडाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स की समान हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम (जेवी) अडाणी कॉनेक्स ने लगभग 1.44 अरब डॉलर (लगभग 11,520 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी ने रविवार को बताया कि यह देश में सबसे बड़ा पर्यावरण अनुकूल वित्तपोषण है। अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अगले तीन साल में अपने नए डेटा सेंटर कारोबार पर लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। 


एजकॉनेक्स के साथ इसका संयुक्त उद्यम बढ़ती डिजिटल सेवाओं की मांग के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए 2030 तक एक गीगावाट की कुल क्षमता वाले नौ डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि “वित्तपोषण की प्रारंभिक प्रतिबद्धता 87.5 करोड़ डॉलर है, जिसे 1.44 अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है... इस वित्त पोषण से अडाणी कॉनेक्स के पास निर्माण के लिए वित्तपोषण की राशि बढ़कर 1.65 अरब डॉलर हो गई है।” अडाणी कॉनेक्स का फिलहाल एक डेटा सेंटर चालू है, जो चेन्नई में है। कंपनी ने नोएडा और हैदराबाद इकाइयों में लगभग दो-तिहाई निर्माण पूरा कर लिया है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री