उम्मीदवारों को पैसे देकर हटाने की हो रही कोशिश, राज ठाकरे ने महायुति पर साधा निशाना

By अभिनय आकाश | Jan 13, 2026

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में नामांकन वापस लेने के लिए मतदाताओं और विपक्षी उम्मीदवारों को रिश्वत देने के आरोप में सत्तारूढ़ महायुति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं के साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि 66 वार्डों में उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए पैसे की पेशकश की गई है। उन्होंने आगे कहा कि विकास के दावों के बावजूद मतदाताओं को पैसे दिए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Mumbai विवाद पर Aaditya Thackeray का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- पूरा Maharashtra उद्योगपतियों को बेच रहे हैं

राज ठाकरे ने कहा कि भाजपा के लोग पैसे बांट रहे हैं और शिंदे के लोग उन्हें पकड़ रहे हैं। पता नहीं क्या हो रहा है। मैंने कल्याण-डोम्बिवली और अन्य मतदान क्षेत्रों का दौरा किया। वे प्रति वोट 5,000 रुपये बांट रहे हैं। मेरी समझ से परे है। एक तरफ तो वे विकास के लिए काम करने का दावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ वे पैसे लेकर वोट मांगते हैं। फिर किस विकास की बात कर रहे हैं? उन्होंने आगे कहा, मुझे पैसे देने वालों से ज्यादा पैसे लेने वालों की चिंता है। हम अपने बच्चों को क्या सिखा रहे हैं? क्या हमारे माता-पिता ने अपने वोट बेच दिए थे?

इसे भी पढ़ें: 'ठाकरे नहीं, BJP से खतरे में मराठी मानुष', Devendra Fadnavis पर संजय राउत का सीधा अटैक

एमएनएस प्रमुख ने दावा किया कि सोलापुर में नगर निकाय चुनाव में नामांकन वापस लेने को लेकर हुए विवाद में उनकी पार्टी के एक पदाधिकारी की हत्या कर दी गई। राज ने कहा कि महाराष्ट्र के 66 वार्डों में उम्मीदवारों को पैसे दिए गए ताकि वे अपने नामांकन पत्र वापस ले लें। नासिक में, मैंने अपने भाषण में इसका जिक्र किया था। उस समय जांच के दौरान उन्होंने ए और बी फॉर्म वापस ले लिए थे। सोलापुर में, नामांकन वापस लेने को लेकर हुए झगड़े में हमारे एक पदाधिकारी की हत्या कर दी गई। आखिर हो क्या रहा है?

प्रमुख खबरें

Shattila Ekadashi पर जपें Lord Vishnu के ये Divine Mantra, हर संकट से मिलेगी मुक्ति

Jana Nayakan विवाद के बीच TVK का बड़ा ऐलान, Tamil Nadu Alliance पर सिर्फ Vijay लेंगे फैसला

Karnataka के Mangaluru में झारखंडी मजदूर पर जानलेवा हमला, बांग्लादेशी समझकर बेरहमी से पीटा गया

PM Degree Case: Arvind Kejriwal को राहत नहीं, संजय सिंह के साथ ही चलेगा मानहानि का केस