महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा विफल, रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट तथ्यहीन: मलिक

By अनुराग गुप्ता | Mar 24, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रमों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।भाजपा नेताओं की इन मुलाकात पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने निशाना साधा है।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने भाजपा और महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया

उन्होंने कहा कि भाजपा का शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला और कहा कि राज्य में सरकार अस्थिर है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि राज्य की सरकार पूरी तरह से गंभीर है, अस्थिर करने का प्रयास विफल हो रहा है। रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट तथ्यहीन है। भाजपा केंद्रीय एजेंसी और गृह सचिव का इस्तेमाल करके सरकार को बदनाम करना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कोश्यारी से की मुलाकात

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर सवाल उठाया।  

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि