अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 33 शहरों में शानदार आयोजन के साथ हुई, 20,000+ छात्रों ने दिया इम्तिहान

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 17, 2025

इस बार की अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को 33 शहरों के 34 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। इस परीक्षा में 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के 20 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए है।  छात्रवृत्ति परीक्षा में बच्चों का उत्साह जबरदस्त देखने को मिला। एग्जाम सेंटर्स पर सुबह-सुबह बच्चे पहुंचने शुरु हो गए थे। परीक्षा दो पालियों में सपन्न हुई है। विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से दी है। 


इन केंद्रों पर हुई परीक्षा


अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 के दूसरे चरण की परीक्षा निम्नलिखित केंद्रों पर आयोजित हुई। मथुरा, चंडीगढ़, कोटद्वार, उत्तरकाशी (नई टिहरी), श्रीनगर (उत्तराखंड), कर्णप्रयाग, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, झांसी, कैथल, फैजाबाद (अयोध्या), रायबरेली, सहारनपुर (कक्षा 11 और 12), बागपत, शामली, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर (उत्तर प्रदेश), संभल, नोएडा, प्रतापगढ़, कौशांबी, सोनीपत, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) और वाराणसी।


दृष्टिहीन परीक्षा


लखनऊ में दृष्टिहीन बच्चों में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने कहा-हम किसी से कम नहीं है। दृष्टिहीन बच्चे अपने साथ राइटर लेकर आए थे। इस परीक्षा में शामिल होने के बाद दृष्टिहीन रोशनी दुबे ने कहा, परीक्षा तो अच्छी हुई है। इस परीक्षा का हमें इतंजार था। हम लोगों को अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा देने का मौका दिया है। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती