Samajwadi Party से बागी हुए Atul Pradhan, कहा- टिकट कटा तो दूंगा इस्तीफा

By रितिका कमठान | Apr 04, 2024

समाजवादी पार्टी में सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने लोकसभा चुनाव के लिए मेरठ से नॉमिनेशन भरा था। इसके बाद एक नई सियासी तस्वीर नजर आई है। समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट से एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। यानी नॉमिनेशन भरने के बाद अतुल प्रधान की जगह पूरे विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया जा रहा है।

 

वही यह भी जानकारी सामने आई है की टिकट कटनी के बाद अतुल प्रधान और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई है। अतुल प्रधान ने टिकट करने के बाद पार्टी से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। इस मामले पर अतुल प्रधान का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर ट्वीट किया कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है वह स्वीकार है। जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे। 

 

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने पहले मेरठ में भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। वही इस पूरे मामले के बाद माना जा रहा है क्या अतुल प्रधान को समाजवादी पार्टी के ऑफिस में बुलाया गया है। यहां अखिलेश यादव ने उन्हें मेरठ से चुनाव न लड़ने के लिए कहा है। वही अतुल प्रधान ने कहा कि अगर टिकट कटा तो वह पार्टी में विधायक पद से इस्तीफा देंगे।

 

पार्टी करेगी परिवारों से संपर्क

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दो माह में दो करोड़ पीडीए परिवारों से सम्पर्क करेंगे और उनसे सामाजिक न्याय तथा आरक्षण के बारे में चर्चा करेंगे। पार्टी द्वारा जारी एक बयान में अखिलेश के हवाले से कहा गया कि इन परिवारों के सामने आर्थिक तथा सामाजिक गैरबराबरी और इसके दुष्प्रभावों का भी खुलासा किया जाएगा। पीडीए यादव द्वारा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के लिए गढ़ा गया शब्द है, जिसका इस्तेमाल सपा आगामी लोकसभा चुनाव में प्रमुखता से कर रही है। 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: अदालत में पेशी पर लाया गया इनामी बदमाश हुआ फरार, बाद में गिरफ्तार

Aravalli से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी: Bhajanlal Sharma

United States में एक बंदूकधारी ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की

Gujarat government ने 26 Senior IAS officers का किया तबादला