By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021
दुबई| दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका और अंतरराष्ट्रीय इक्विटी फर्म इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड (सीवीसी कैपिटल) ने सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों के लिए कुल 12,715 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
बोली के दौरान सिर्फ तीन शहरों अहमदाबाद, लखनऊ और इंदौर के लिए बोली लगी। गोयनका के आरपी-एसजी समूह को लखनऊ की टीम मिली जबकि सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद की टीम को खरीदा। पीटीआई के पास शीर्ष सात कंपनियों की बोली राशि की जानकारी है जो इस प्रकार है।