मध्य प्रदेश के पन्ना की उथली खदानों से मिले 183 नग हीरों की नीलामी

By दिनेश शुक्ल | Dec 03, 2020

पन्ना। मध्य प्रदेश में  हीरा उत्पादन के लिए मशहूर पन्ना जिले में बीते दिनों खुदाई के दौरान मजदूरों को उथली खदानों से प्राप्त उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 183 नग हीरों की नीलामी गुरुवार से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन स्थित हीरा कार्यालय में शुरू होगी। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में जल्द खुल सकती हैं निजी मंडियां, अनुमति देने की तैयारी में शिवराज सरकार

इस संबंध में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया गुरुवार, 03 दिसम्बर से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर जारी रहेगी। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा, तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इस नीलामी में उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 183 हीरे शामिल किये गये हैं, जिनका कुल वजन लगभग 251.83 कैरेट और अनुमानित राशि लगभग 2 करोड 04 लाख 92 हजार 928 रुपये है।

 

इसे भी पढ़ें: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया गया याद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी श्रृद्धांजलि

उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदार 5 हजार रुपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। हीरा नीलामी नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी हीरा अधिकारी, हीरा कार्यालय पन्ना दूरभाष क्रमांक 07732-252017 पर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया