भारतीय राजपरिवार के आभूषणों की लंदन में नीलामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2016

लंदन। एक भारतीय राजपरिवार के आभूषणों के संग्रह की अंतरराष्ट्रीय नीलामी हाउस बोनहाम्स इंडियन एंड इस्लामिक आर्ट सेल में इस महीने नीलामी होगी। ब्रिटेन में रह रहा यह राजपरिवार अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता है। यह परिवार 19 अप्रैल को अपने उन आभूषणों की नीलामी करेगा जो पीढ़ियों से उसके पास हैं। इन आभूषणों में दक्षिण भारतीय विवाह संबंधी गले का हार या ‘मंगा मलई’, रत्न जड़ित कटार और पन्ना एवं हीरे जैसे अत्यंत कीमती रत्न जड़ित बेल्ट का बकल शामिल है।

 

बोनहाम्स में इस्लामी एवं भारतीय कला की विशेषज्ञ रक्मणि कुमारी राठौर ने कहा, ‘‘यह अनमोल खजाना है। ये 18वीं और 19वीं सदी की शिल्पकला का शानदार नमूना हैं और यह नीलामी विरासत से जुड़ी उन वस्तुओं को खरीदने का शानदार अवसर मुहैया कराती है जो कभी भारतीय राजसी परिवार के पास थीं।’’नीलामी घर ने एक बयान में कहा कि पन्नों और हीरों से अलंकृत ‘मंगा मलई’ की अनुमानित कीमत 50,000-70000 पाउंड है। मुगल भारत का नमूना पेश करती कटार संभवत: राजस्थान में बनाई गई थी। इसकी अनुमानित कीमत 30,000-50,000 पाउंड है। दुर्लभ बेल्ट का बकल लगभग 18,000-25,000 पाउंड का है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा