Audi ने लगाई जोरदार छलांग, भारत में खुदरा बिक्री दोगुना बढ़कर 3,293 यूनिट पर पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2022

नयी दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी की वर्ष 2021 के दौरान भारत में खुदरा बिक्री दोगुना बढ़कर 3,293 इकाई की हो गई। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि वर्ष 2020 में उसने 1,639 इकाई बेचीं थी। ऑडी इंडिया के अनुसार बिजली से चलने वाली ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी, आरएस ई-ट्रॉन जीटी और ए-सेडान के साथ पेट्रोल से चलने वाली क्यू श्रेणी के वाहनों की बिक्री बढ़ने से यह वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें: बिजली एक्सचेंज पीएक्सआईएल में पांच फिसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी एनटीपीसी

इसके अलावा एसयूवी क्यू2, क्यू5 और क्यू8 के साथ ए4 और ए6 मॉडल कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले वाहन बने रहे। वही ऑडी आरएस और एस की 2022 में भी मजबूत मांग जारी है। ऑडी इंडिया के अध्यक्ष बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और कलपुर्जों, जिंस की कीमतों, माल-ढुलाई में चुनौती जैसे अन्य वैश्विक बाधाओं के बावजूद हम 2021 में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।

प्रमुख खबरें

शेख हसीना के तख्तापलट के 18 महीनों के बाद चुनाव की तैयारी, बांग्लादेश में अब हिंदू तय करेंगे सरकार!

Ashes series: इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर भड़के ग्रेग चैपल, कप्तान और कोच को भी खूब सुनाया

बिना पूछे कैसे दे दिया? वीर सावरकर अवॉर्ड के ऐलान पर शशि थरूर ने खुद बताई सच्चाई

Ranbir Kapoor को नंगा बेशर्म आदमी कहकर Piyush Mishra ने काट दिया बवाल