By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2019
नयी दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी आडी अपनी प्रमुख एसयूवी क्यू8 अगले साल जनवरी में भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी 2025 तक भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।
कंपनी ने सप्ताहांत से ही इस वाहन के लिए आर्डर लेने शुरू कर दिए है। आडी का इरादा भारत के लक्जरी वाहन खंड के महंगे मॉडलों के बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का है। आडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘‘पिछले कुछ माह से हम भारत के लिए ‘रणनीति 2025’ बना रहे हैं। क्यू 8 इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’ यह पूछे जाने पर कि नयी आडी क्यू8 कब पेश की जाएगी, उन्होंने कहा, ‘‘15 जनवरी को।’’ उन्होंने कहा कि भारत चरण छह (बीएस-छह) अनुकूल श्रेणी की कारों में यह हमारी अगली पेशकश होगी। कुछ सप्ताह पहले कंपनी ने इसी श्रेणी में ए6 कार उतारी है।